शिक्षको एवं प्रबोधको के विभिन्न बकाया प्रकरणो को लेकर राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ 19 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन करेगा।
संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह डि़ंगार के अनुसार शिक्षकों के नोशनल परिलाभ के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय की पालना में शिक्षकों एवं प्रबोधको के दर्जनों अभ्यावेदनों का डीईओ द्वारा समाधान नहीं किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक द्वारा गत 15 अक्टूबर 2019 को वार्ता के दौरान 10 दिवस में कमेटी गठित कर नोशनल परिलाभ प्रकरणों के समाधान का भरोसा दिलाया गया था। परन्तु अत्यन्त खेद का विषय हैं कि 5 माह पूर्ण हो रहे परन्तु अभी तक समाधान नहीं हुआ है। उल्लेखनीय हैं कि विभाग के पास समस्त रिकार्ड उपलब्ध होने के बावजूद अध्यापकों से रेकर्ड मांगा जा रहा है जो नियमों के विपरित है। नोशनल परिलाभ के मामले में डीईईओ कार्यालय द्वारा 5 माह से टालमटोल कर मामला अटकाया गया है।
उन्होने बताया कि इस मामले में जिला कलक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशो की भी डीईओ द्वारा पालना नहीं करना, गम्भीर जांच का विषय है। इसी प्रकार शिक्षकों एवं प्रबोधकों के स्थायीकरण तथा वेतन नियतिकरण के दर्जनो प्रकरण जिला परिषद्, जिला शिक्षा कार्यालय, पंचायत समितियो एवं पीईईओ स्तर पर लम्बित होने से उन्हे समय पर आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहा है।
डिंगार ने बताया कि शिक्षा विभाग के कार्मिको की यह भी गम्भीर समस्या है कि एमडीएम एवम् दूग्ध वितरण की राशि समय पर स्कूलो के खाते में जमा नहीं होने से शाला में योजनाओं के संचालन में समस्या होती है वहीं कार्मिको के मासिक वेतन एवं मानदेय का समय पर भुगतान नहीं होना अत्यन्त खेदजनक है। इसी प्रकार सीबीईओ एवं पीईईओ स्तर से समस्त प्रतिनियुक्तियां समाप्त करने एवं प्रारम्भिक शिक्षा के कार्मिको को अनावश्यक रूप से परेशान या भेदभाव करने वाले दोषी शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की आवश्यकता जताई। अतः जिले के शिक्षकों एवं प्रबोधको के विभिन्न मुद्दो के समाधान हेतु संगठन 19 मार्च 2020 को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगा।
शिक्षक संघ 19 मार्च को करेगा धरना प्रदर्शन: डिंगार