हिमालय पर्वतीय संघ , मुम्बई वार्षिक आम सभा की सूचना
.........................
हिमालय पर्वतीय संघ के सभी आजीवन सदस्यों को सूचित किया जाता है कि संघ की २०१७-१८ एवं २०१८-१९ वित्तीय वर्ष की वार्षिक आम सभा दिनांक २२/०३/२०२० को विद्यालय प्रांगण में होना निश्चित किया गया है ।
आम सभा की विषय सूची
................................
१. वर्ष २०१६-१७ की आम सभा का पूर्ण विवरण का वाचन एवं पुष्टि ।
२. वर्ष २०१७-१८ एवं २०१८-१९ वित्तीय वर्ष के आय व्यय व तुलन पत्र पर चर्चा एवं पुष्टि ।
३. संघ के संविधान ( Bye- Laws ) में संशोधन पर चर्चा एवं स्वीकृति ।
४. संघ द्वारा संचालित पंडित गोविंद बल्लभ पंत विद्यालय की प्रगति व संचालन पर चर्चा एवं स्वीकृति ।
५. अन्य विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा व स्वीकृति ।
आम सभा कार्यक्रम का स्थान :- पंडित गोविंद बल्लभ पंत विद्यालय , गोविंद नगर , असल्फ़ा ,
घाटकोपर ( पश्चिम ), मुम्बई - ४०००८४. ।
दिनांक :- २२/०३/२०२०
समय :- प्रातः १०.३० से दोपहर दोपहर ३.०० बजे तक ।
आप सभी से अनुरोध है कि समय पर आकार वार्षिक आम सभा में हिस्सा लें ।
कृपया ध्यान रहे :- जिस किसी भी सदस्य उपरोक्त विषयों के सम्बंध में कोई सुझाव या शिकायत दर्ज करने हों तो वह १५/०३/२०२० तक संघ के स्कूल कार्यालय में लिखित में जमा करवा दे ।
कृते हिमालय पर्वतीय संघ
नवीन चंद्र भट्ट
महासचिव